चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स का पालन करना आवश्यक : डॉ.देबाशीष मित्र

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स का पालन करना आवश्यक : डॉ.देबाशीष मित्र


रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रांची शाखा द्वारा आज ” स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग – इश्यूज रिलेटिंग तो ऑडिट इन कोविड सेनेरियो ” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार को सम्बोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के केंद्रीय परिषद के सदस्य सीए (डॉ.) देबाशीष मित्र ने कहा कि हमें अंकेक्षण कार्य में हमेशा ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स का पालन करना चाहिए। चाहे बड़े कंपनी का ऑडिट हो या छोटे – ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स सब में सामान रूप से लागू होता है। उन्होंने कहा कि एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स इंस्टिट्यूट बनाती है और इससे एनएफएसआर के अनुशंसा से भारत सरकार नोटिफाई करती है। उन्होंने कहा कि किसी भी अंकेक्षण कार्य संपन्न करने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स जो भी वर्किंग करता है, ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स के अनुसार उसे अपने रिकॉर्ड में रखना आवश्यक है। एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स की अवहेलना पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दण्डित भी हो सकते हैं। इंस्टिट्यूट के द्वारा ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स ऑडिटिंग से सम्बंधित कार्यों की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए बनाया गया है। उन्होंने इस कोविड संक्रमण काल में एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स के पालन में तकनीकी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सदस्यों के सवालो का जवाब भी दिया।

इस वेबिनार के द्वारा इंस्टिट्यूट के सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल, कानपूर के अध्यक्ष सीए देवेंद्र सोमानी और उपाध्यक्ष सीए अतुल मेहरोत्रा ने भी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्बोधित किया।
इस वेबिनार के आरम्भ में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा की अध्यक्षा सीए मनीषा बियानी ने कहा कि इस वेबिनार द्वारा रांची जैसे छोटे शहरों के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को यह समझने में सहायता मिलेगी कि इस कोविड महामारी के समय भी हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स किस तरह एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स का पालन करैं|
वेबिनार का संचालन रांची शाखा के सी पी ई कमिटी के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने किया और वेबिनार का समापन रांची शाखा के सचिव सीए प्रभात कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
इस वेबिनार के आयोजन में रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीए निशा अग्रवाल, सीए संदीप जालान और सीए विनीत अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।