जन-मंच रांची रिवोल्ट की वर्चुअल मिटिंग में बोले

डॉ.प्रणव बब्बू, कालाबाजारी करने वाले मानवता के दुश्मन

जन-मंच रांची रिवोल्ट की वर्चुअल मिटिंग में बोले

रांची : शहर स्थित लोकप्रिय सामाजिक संस्था “जन मंच-रांची रिवोल्ट” की जूम एप से ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर समझकर जमाखोरी, कालाबाजारी कर रहे लोग मानवता के दुश्मन हैं. उन्होंने जन मंच की तरफ से अपील किया कि इस आपदा के समय हर कोई मानवीय संवेदनाओं के तहत एक दूसरे की मदद करें.
जो लोग भी जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरणों की कालाबाजारी जैसे अमानवीय कार्य कर रहे हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई हो. वैसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए. डॉ. बब्बू ने निजी अस्पतालों से भी अपील की कि सभी निजी चिकित्सालय आपदा को अवसर न समझें. व्यावसायिक नहीं सेवा-भाव से काम करें। डॉ. प्रिया मुंडा ने आपदा में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार से ध्यान देने की अपील की. सुजाता भगत ने सही आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी और उसके सेवन के महत्व पर विचार व्यक्त किए. स्वामी दिव्यानंद ने योग के महत्व पर जानकारी दिया. प्रसिद्ध कलाकार सिम्मी गोस्वामी ने सभी से 15 मिनट मनपसंद संगीत बजा डांस करने की अपील की. जिससे शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहने से साथ ही मन में सकारात्मकता आती है.आत्मबल मजबूत होता है. जिससे शीघ्र निरोग होने में काफी मदद मिलती है.
बैठक में डॉ. प्रिया मुंडा, कुमकुम गौड़, अनुपमा प्रसाद, सिम्मी गोस्वामी, कुमुद झा, प्रीति सिन्हा, अभिलाषा अभी, संदीपिका सेन, प्रियंका कुमारी, पूजा पांडे, प्रकृति प्रसाद, मुस्कान ओझा, विजय दत्त पिंटू, सूरज कुमार सिन्हा, राकेश रंजन बबलू, डॉ. अनल सिन्हा, नित्यानंद जी महाराज, बटर देओल, संजय अंबष्ठ, भीम महतो, मनोज कुमार भगत, राजीव रंजन सिंहा,विनोद जायसवाल, आलोक हर्षवर्धन, मनीष कुमार, सुजीत सिन्हा, नदीम अख्तर, प्रमोद श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद सिन्हा, रॉकी राज, आलोक सिंह परमार समेत 40 लोगों ने अपने विचार रखे.