झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने चलाया जागरूकता अभियान

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने चलाया जागरूकता अभियान

रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को दो हजार मास्क दिया गया। जिसे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने अपर बाजार स्थित राम मनोहर लोहिया चौक पर लोगों के बीच बांटे। कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल एव महामंत्री पवन शर्मा ने लोगों को कोरोना से बचाव के उपाए बताए। इस अवसर पर जागरूक करते हुए उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना को लेकर चिंता का विषय यह है कि उक्त वायरस का कोई इलाज नहीं है। यह वायरस बेहद संक्रामक है और मानव स्पर्श, और बलगम की बूंदों से फैलता है। बताया कि कोरोना जैसे घातक वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना, सैनीटाइज़र का प्रयोग करना, सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखना अति आवश्यक है।आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग को लेकर भी जागरुक किया। उपरोक्त जानकारी अमित शर्मा ने दी। इस कार्यक्रम में कमल केडिया,विनोद जैन,बिष्णु सेन,विनोद बगड़िया,मंजीत जाजोदिया मनीष लोधा, अमित चौधरी उपस्थित थे।