डबल मर्डर से थर्राया मोकामा, टाल क्षेत्र में 2 महादलित युवक की पीट पीट कर हत्या
दो महादलित युवकों की हत्या से सहमा टाल क्षेत्र, लोग हुए आक्रोशित, पुलिस जुटी छानबीन में
मोकामा से उपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
मोकामा : कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर लगाये गए लाँकडाउन (Lockdown) में भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।या यूँ कहें कि आपराधिक घटनाएँ परवान चढ़ रहा है। राज्य के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish kumar) रोज दावे कर रहे हैं कि मेरे शासन मे अपराध नियंत्रण में है। लेकिन अपराधी नीतीश कुमार के दावे को पलीता लगा रहे हैं। ताजा घटना मोकामा टाल से आ रही है जहां अपराधियों ने मोकामा टाल क्षेत्र के घोसवरी के मधवा खंदा में गला दबाकर और पीट-पीट कर दो महादलित युवक की नृशंस हत्या कर दी गयी।
डबल मर्डर (Double murder) की यह घटना मध्य रात्रि की है। ग्रामीणों को हत्या की इस घटना की खबर अहले सुबह में मिली। बताया जा रहा है कि रामनगर मुसहरी निवासी देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी को मध्य रात्रि बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दी गयी। हत्या की इस घटना के बाद महादलित समुदाय में भारी आक्रोश है। दोनों युवक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार की परविश करता था। डबल मर्डर की इस घटना का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। इस वारदात के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मौके पर पहुंचकर घोसवरी पुलिस ने गहन तफ्तीश शुरु कर दी है। डबल मर्डर की इस वारदात से पूरा इलाका सिहर रहा है।बी घटना की सूचना पर पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा एवं बाढ़ अनुमंडल के ए एस पी अम्बरीष राहुल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन एवं अग्रेत्तर कार्रवाई करने में जुट गये हैं।