देवघर की जनता लॉक डाउन और धारा 144 को दिखा रही ठेंगा

देवघर से शेखर की रिपोर्ट

देवघर : लॉक डाउन 4.0 में जिला प्रशासन द्वारा ढील दिए जाने के बाद देवघर शहर के टावर चौक के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब बाजार खुला भी नही था। लोगों का कृत्य ऐसा लग रहा था जैसे लोग लॉक डाउन के दौरान घर मे नही बल्कि जेल में रह रहे थे और अभी अभी जेल से छूटकर आये हो। देवघर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का एक ऐसा ही मामला आज देवघर शहर की दिल की धड़कन के समीप देखने को मिला। जहां प्रशासन के लिये लोगो की भीड़ एक चुनौती से कम नही लग रहा था और प्रशासन कहीं नजर भी नही आ रहा था। हां एक बात तो साफ हैं कि लोगों के अंदर कोरोना का डर समाप्त होता दिखाई दे रहा है तभी तो लोग सामाजिक दूरी को धत्ता और प्रशासन को ठेंगा दिखाकर इक्कठा हो गए थे ।

इधर अनुमंडल दंडाधिकारी ने पूरे शहर में 144 तो लगा रखा हैं, लेकिन इस भीड़ को देख कर ऐसा लग रहा है कि सिर्फ कागजों पर ही 144 धारा सिमटकर रह गई है, जबकि धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन आने वाले दिनों में भी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने में सफल हो पाती होती हैं या सिर्फ कागजों पर ही सामाजिक दूरी तथा धारा 144 सिमट कर रह जाएगी।