धुसरी पंचायत में इंदिरा आवास योजना देनें में महादलितों से वसूला जाता है मोटी रकम
अमरेन्द्र कुमार
गया । जिले के अतरी प्रखंड के धुसरी पंचायत के तितमो गाँव में महादलित लोगों से यहां के मुखिया पति द्वारा इंदिरा आवास योजना में तीस से पैतिस हजार रुपया तक दो-से-तीन किस्तो में वसूली करते है, जो कि गलत है, जब महादलित लोग इसका विरोध करते है तो उनको इंदिरा आवास योजना से नाम हटा देने का भी धमकी देते है। इसतरह की रवैया अपनाकर लोगों से मोटी रकम वसूली करते है। महादलित लोगों का कहना है कि जब ये आवास योजना सरकार से आता है तो फिर इन्हें कौन अधिकार दिया, गरीब लोगों से मनमानी वसूली करना का, क्या वसूली सरकार के द्वारा नियम लाया गया है, महादलित लोग मुखिया पति पर जल्द-से-जल्द कानूनी करवाई करने का सरकार से मांग किया है। बता दें कि धुसरी पंचायत की मुखिया कुमारी सकुंतला पासवान है लेकिन ये नाममात्र की मुखिया है इनका सभी कार्य सरयू पासवान जो मुखिया के पति है इनके ही देखरेख में सभी कार्य फलफूलता है और गरीब-असहाय लोगों का जो सरकार से लाभ आता है उसमें से भी आपना झोली भरते है, और इनका चाहकर भी महादलित विरोध नही कर पाते है, बता दें कि सरयू पासवान सरकारी कर्मचारी है, और इनपर पंचायत चुनाव में अपने पत्नी के मुखिया के नामांकन से लेकर प्रचार-प्रसार में मुख्य भूमिका निभाये है, जबकि सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को चुनाव प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन है, लेकिन इन्होनें सरकार का नियम को नजरअंदाज करते हुए, अचार संहिता का उल्लंघन किया, फिर भी इसपर कानूनी कारवाई क्यों नही किया गया अभी तक। धूसरी की जनता में आक्रोश है और इनपर सरकार से उचित करवाई करने का मांग किया है, सरकार इन बातों को गंभीरता पूर्वक ध्यान दें और उचित करवाई करें। कब तक महादलित लोगों को बेघर बनाकर रखना चाहते है। मुख्यमंत्री से नम्र निवेदन है कि आपके नीचे बैठे पदाधिकारी लोग घुस खाते-खाते अंधे होते जा रहे है इस बात को गंभीरता से ध्यान दें, और मुखिया पति सरयू पासवान पर जल्द-से-जल्द कानूनी करवाई किया जाए, और जो महादलित लोगों का सरकार के द्वारा जो लाभ आता है, वे सभी पूर्ण रूप से मिल सके। और उनपर उचित करवाई करें।