नीतीश कुमार के सुशासन में वैश्य समाज की आस्था:- लालजी
गया । गया जदयु व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिला प्रवक्ता विमल रंजन एवं प्रदेश उपाधक्ष लालजी प्रसाद ने संजुक्त रूप से कहा 24 जनवरी 2024 (दिन बुधवार) को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में ( पटना हवाई अड्डा के पास ) जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह आयोजित कार्यकर्म मे उपस्थित होकर हमलोगों को भव्य और ऐतिहासिक बनाना है। इस आयोजन में बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंग । गया जिला से हजारों कार्यकर्ता 24 को कार्यकर्म पटना पहुँचेगे। आगे जिला प्रवक्ता विमल रंजन व लालजी प्रसाद (प्रदेश उपप्याध्यक्ष) ने कहा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं और उनके 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग, हर तबके और हर क्षेत्र का विकास हुआ है। उनके सुशासन की बदौलत बिहार में असीम संभावनाओं के द्वार खुले हैं। यही कारण है कि बिहार का वैश्य समाज उनमें आस्था रखता है और उनके नेतृत्व में चलना चाहता है।