गया शहर के सभी 53 वार्डो में जनसेवा केंद्र स्थापित करेगा गया महानगर विकास संघर्ष समिति
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । गया महानगर विकास संघर्ष समिति अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाले गया शहर के जन समस्याओं के निदान एवम् चौहमूखी विकास हेतु विगत कई वर्षों से संघर्षरत है। गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, संरक्षक मंडल के सदस्यों में श्री रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू पूर्व सांसद, मो खान अली पूर्व विधायक, शिव चरण डालमिया, प्रो दीनानाथ, डा मदन कुमार सिन्हा, राम नरेश सिंह पायोद, राजेश अग्रवाल, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू आदि ने कहा की गया नगर निगम के कार्यकाल की समाप्ति तथा मेयर एवम् डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा होने के चलते संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है की गया शहर के सभी 53 वार्डो में” जनसेवा केंद्र ” स्थापित कर जनता के मूलभूत सुविधाओं, समयाओ तथा उस वार्ड के समुचित विकास हेतु नियमित कार्य करेगी। जनसुविधा केंद्र जनसमस्याओं, सुविधाओं, चौहमीखी विकास के साथ, साथ प्रत्येक वार्ड में हुए विकास सहित अन्य कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार को सूचना के अधिकार के तहत उजागर भी करेगी। गया नगर निगम के नवंबर माह में होने वाली संभावित चुनाव को देखते हुए गया महानगर विकास संघर्ष समिति के सभी 53 वार्डो के संयोजक को विशेष जिम्मेवारी के साथ घर, घर में सर्वे कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आय, आवासीय, जाति, सहित सभी प्रमाण पत्र, शिक्षा ,स्वास्थ, सरकारी सुविधा, जनवितरण, शहरी आवास, शौचालय आदि की अध्यन स्थिति की जायजा लेना सुनिश्चित करना है। गया शहर को देश के स्मार्ट शहरो की सूची में शामिल कराने, विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने, सीताकुंड के महत्व को देखते हुए गया को रामायण सर्किट से जोड़ने, गया संक्रमण अस्पताल के पांच एकड़ जमीन में वर्षो से घोषित पितृपक्ष यात्रियों हेतु वृहद यात्री निवास का निर्माण करने, फल्गु नदी के पूर्वी एवम् पश्चिमी छोर पर दोनो ओर तटबंध एवम् सड़क का निर्माण करने, गया शहर के फुटपाथ दुकानदारों के लिए चयनित स्थल पर सिफ्ट कराने, जयप्रकाश एवं प्रभावती अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा, सभी वार्डो में मोहल्ला क्लीनिक आदि सभी कार्यों को अविलंब पूरा कराने हेतु चरणबद्ध आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।