नए सेमिनार हॉल का किया उद्घघाटन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), गया, के सभी सदस्यों के लिए यह गर्व का अवसर

नए सेमिनार हॉल का किया उद्घघाटन

गया । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), गया, के सभी सदस्यों के लिए यह गर्व का अवसर है कि दिवंगत प्रोफेसर डॉ. पी. एन. राय की स्मृति में एक नए सेमिनार हॉल का उद्घघाटन किया गया है। इस सेमिनार हॉल को गया के स्वर्गीय कपुरी देवी जैन प्रशासनिक भवन की पहली मंजिल पर हाल ही में सुसज्जित किया गया है। इस शुभ अवसर पर सेमिनार हॉल का उद्घघाटन डॉ. ए. एन. राय, अध्यक्ष बिहार राज्य, डॉ. विजय जैन, और डॉ. पंकज कुमार राय (दिवंगत डॉ. पी. एन. राय के सुपुत्र) द्वारा किया गया। इस समारोह में शामिल होने के लिए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सी. एल. नारायण,पूर्व अध्यक्ष डॉ. डी. के. सहाय, सचिव डॉ. आर. के. चंदेल ने सभी को धन्यवाद दिया । इस समारोह में बिहार आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए. एन. राय के समक्ष इस सभागार को गया की ऑफ्थलमोलॉजिकल सोसाइटी को समर्पित किया गया। गया ऑफ्थलमोलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभय सिंबा ने आईएमए को धन्यवाद दिया और कहा कि समाज की भलाई के लिए इस हॉल का उपयोग मेडिकल समुदाय के ज्ञानवर्धन और सामूहिक कार्यों एवं बैठकों के लिए सोसाइटी करेगी।इस अवसर पर डॉ रामसेवक सिंह, डॉ एल एम सिंह, डॉ वी वी सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ गौतम, डॉ अभिषेक राय, डॉ यू एस अरुण, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ ए एन सिंह एवं गया के कई गणमान्य चिकित्सकों में 
 उपस्थित रहे।