निजी स्कूल नही खुलने से स्कूल प्रबंधन परेशान

राजभवन के समक्ष धरना 13 फरवरी को एक मार्च को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष उपवास कार्यक्रम

निजी स्कूल नही खुलने से स्कूल प्रबंधन परेशान

रांची: झारखंड इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (जिसा) की इकाई झारखंड मुस्लिम माइनरेटी स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई। कांफ्रेंस में जिसा के प्रवक्ता मो.उस्मान ने बताया कि संस्था द्वारा दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हुआ। गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के संगठनों द्वारा गठित झारखंड इंडिपेडेंट स्कूल अलांयस के बैनर तले 6 एवं 7 फरवरी को बोकारो जिले में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसा के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय को मान्यता दिए जाने की शर्तों में संशोधन किया जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विगत करीब एक वर्ष से राज्य भर के बंद विद्यालयों को खुलवाने के लिये संगठन संघर्ष करेगी। वर्मा ने कहा कि देश के अन्य राज्य विद्यालय खोलने की घोषणा कर रहे हैं। झारखंड में हम सबों का सब्र का बांध टूट रहा है। क्योंकि हमारी चिंता विद्यालय से जुड़े हजारों कर्मियों के साथ लाखो बच्चों के भविष्य केसंदर्भ में है। जो शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। वर्मा ने कहा कि 28 फरवरी 2021 तक सरकार विद्यालय खोलने का आदेश पारित नहीं करती है तो जिसा के बैनर तले 1 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष उपवास करने का कार्य करेंगे। शिविर में सर्वसम्मति से वर्तमान केन्द्रीय कमेटी को 6 महीने का विस्तार देते हुए 5 नए पदाधिकारी को मनोनीत किया गया। सभी जिलों में संयोजक मंडली का गठन कर लिया गया। आंदोलन की सफलता के लिये मो. उस्मान, सर्वेश दूबे, अक्षय सिंह, एवं दिनेश साहू को चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी 2021 को रांची में जीसा के पदाधिकारों की बैठक होगी। जिसमें संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के प्रवक्ता मो. उस्मान, संगठन मंत्री अक्षय सिंह जिसा सचिव सर्वेश दूबे को अधिकृत किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में मो. मसूद कच्छी, पीके रथ, मो. महताब, सैयद अंसारुल्लाह, गुलाम गौस, मसीहुद्दीन, हाफिज मो. कलाम, महताब आलम, मो. मोजाहिद समेत अन्य मौजूद थे।