26 फरवरी को भारत बंद का रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया समर्थन
माल बुकिंग, लदाई-ढुलाई का काम रहेगा बंद : सुनील सिंह चौहान

रांची। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स,(सीएटी) एवं ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआइटीडब्लुए) द्वारा एक दिवसीय भारत बन्द के समर्थन में रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी शामिल हो कर हड़ताल को सफल बनाएगा। इस संबंध में आरजीटीए के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि 26 फरवरी को बंदी की स्थिति में माल की बुकिंग/डिलीवरी/लदाई का काम पूरी तरह से बन्द रहेगा। जिसका समर्थन झारखंड लोक जनशक्ति मजदूर यूनियन, झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन, रांची लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड मोटर मालिक संघ के साथ अन्य सगठनों ने किया है।
श्री सिंह ने कहा कि 26 फ़रवरी को सभी ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पूरी तरह से बन्द रहेंगें, न ही बाहर से आये हुए माल की डिलीवरी होगी, न ही रांची से कहीं माल बाहर जाने की बुकिंग होगी।
ज्ञात हो कि विगत 1 जनवरी से जी एस टी, ई-वे बिल की समय सीमा की वैधता घटाए जाने व जीएसटी के नियमों को जटिल बनाये जाने से सभी व्यवसायी वर्ग के लिये व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है, पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में भारी वृद्धि से परिवहन व्यवसाय घाटे में जा रहा है,ई-वे बिल को अव्यावहारिक बनाये जाने से व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि
ई -वे- बिल के वर्तमान नियम से परिवहन व्यवसाय करना ही मुश्किल होगा, नये नियम को बनाने वालों ने व्यवसाय के व्यवहारिक स्वरूप को जाने बगैर नियम बना दिया है।
विभिन्न राज्यों की भौगोलिक स्थिति, कानून व्यवस्था, स्थानीय सड़कों, नो इंट्री इत्यादि के अध्ययन किये बग़ैर एक अव्यहारिक नियम को व्यवसायी वर्ग पर लाद कर भय की स्थिति उत्पन्न कर दी गई है।
इस नियम को वापस लेने की मांग सरकार से करते हुए रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 26 फरवरी के एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का समर्थन किया है।