सरना स्थल के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण का विरोध

सरना स्थल के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण का विरोध

रांची। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन अंतर्गत टैगोर हिल (मोरहाबादी) स्थित सरना स्थल के समीप राज पैलेस फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के निवासियों ने बिरसा मुंडा समाधि स्थल और सरना स्थल के बगल में रांची नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर विरोध जताया है। इस संबंध में राज पैलेस फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से रांची नगर निगम के आयुक्त और वार्ड संख्या तीन के पार्षद को भी पत्र लिखा गया है। उक्त स्थान के निवासियों का कहना है कि यहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होने से वातावरण प्रदूषित होगा। साथ ही बिरसा मुंडा समाधि स्थल और सरना स्थल की पवित्रता भी नष्ट होगी। इसे देखते हुए शौचालय निर्माण अन्यत्र स्थल पर शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में टैगोर हिल मोरहाबादी स्थित राज पैलेस फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के निवासियों ने बताया कि उक्त स्थल पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किए जाने से इस क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित होगा, साथ ही धार्मिक स्थल भी अपवित्र होगा। इसलिए इसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय। फ्लैट के निवासियों की ओर से इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर यथाशीघ्र यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। इससे संबंधित हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन राज पैलेस फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के सभी निवासियों ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा है। आवेदन की प्रतिलिपि यथोचित कार्रवाई हेतु वार्ड पार्षद को भी प्रेषित की गई है।