रासमा डायरी-2021 का विमोचन, समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगा : संजय सेठ
रांची। राजधानी की व्यावसायिक संस्था “रांची सेनिटरीवेयर मर्चेंट्स एसोसियेशन” (रासमा) की वार्षिक डायरी-2021 का विमोचन सफायर हाईट्स, हरमू रोड के कार्यालय में रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा किया गया। श्री सेठ ने रासमा द्वारा प्रकाशित डायरी की सराहना की और कहा कि सेनिटरीवेयर ट्रेड से जुड़े व्यापारियों की सूचनाओं का संग्रह एक जगह एकत्रित करने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने सेनिटरीवेयर ट्रेड से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत रहने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही कोविड काल में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए रासमा के सदस्यों की प्रशंसा की। विदित हो कि सेनिटरीवेयर ट्रेड से जुड़े व्यापारियों की एकमात्र संस्था रासमा के वर्तमान में लगभग 300 सक्रिय सदस्य हैं। संस्था को राज्यस्तरीय स्वरूप देने की दिशा में रांची के अलावा अन्य जिलों के व्यापारियों को भी संस्था से जोड़ने का प्रयास जारी है। रासमा द्वारा कोविड काल के दौरान अग्रवाल सभा, माहेश्वरी सभा एवं झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स को आर्थिक सहयोग देकर लोगों को राशन पैकेट वितरण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। डायरी में अधिकाधिक विज्ञापन प्रकाशित कराने में सहयोग के लिए रासमा के उपाध्यक्ष अंजय सरावगी को प्रथम एवं सचिव ओम प्रकाश सर्राफ को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।डायरी विमोचन के कार्यक्रम में रासमा के अध्यक्ष ललित केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष बी पी भुवालका, सचिव ओमप्रकाश सर्राफ, उपाध्यक्ष अंजय सरावगी, राजीव खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सह सचिव दीपक बुबना, सदस्य शीतलनाथ ओहधर, सौरभ केडिया, हर्ष खंडेलवाल, राजकुमार गुप्ता, डायरी कमिटी के चेयरमैन मनोज बंका के अलावा काफी सदस्य उपस्थित थे।उक्त जानकारी रास्मा के सचिव ओमप्रकाश सर्राफ ने दी।