छठ पर जारी गाइडलाइन में संशोधन की मांग को ले मंत्री को सौंपा ज्ञापन
रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर सरकार द्वारा छठ पर्व के लिए जारी गाइडलाइन में संशोधन की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में मौजूद सदस्यों कहा कि छठ लोकआस्था का सबसे बड़ा पर्व है एवं इस पर्व को मौजूदा नियम के हिसाब से छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि मुख्यमंत्री से मिलकर वर्तमान में जारी किए गए नियमों में संशोधन कर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को मानते हुए छठ व्रतियों को तलाब एवं घाटों में पूजन करने की आदेश दें।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और जल्द ही इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री ने आम जनमानस से अपील किया है कि इस आस्था के पर्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनाएं।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महामंत्री निरंजन पासवान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश साहू, सलीम खान, छात्र नेता शहबाज अहमद और राजू नारायण प्रसाद शामिल थे।