कोरोना से बचाव में सहायक है होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बा-30 : अर्जुन मुंडा
डाॅ. राजीव कुमार ने दस हजार ग्रामीणों के उपयोग के लिए सौंपी दवा
- रांची। झारखंड में बढ़ते कोरोनावायरस की महामारी से बचाव के लिए द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. राजीव कुमार द्वारा दस हजार परिवारों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 निःशुल्क दी गई। इससे मुरहू प्रखंड के 10 हजार लोग लाभान्वित होंगे।इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वेबिनार के द्वारा किया।जिसमें कड़िया मुंडा (पूर्व सांसद), विधायक कोचे मुंडा, नीलकंठ सिंह मुंडा, वासु जी, मनोज कुमार, बृजेश सहित ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा। डॉ. राजीव कुमार द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने सभी से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इस औषधि का सेवन करने और एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए अपील की। उन्होंने लोगों से स्वस्थ भोजन तथा मास्क का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया।साथ ही साथ उन्होंने मास्क का भी वितरण किया। इस संबंध में डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार उन क्षेत्रों में जहां कोरोनावायरस का संक्रमण अधिक है, उन सभी क्षेत्रों में घर-घर इन दवाइयों का निशुल्क वितरण हो रहा है। आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। जबतक हम कोरोनावायरस से जीत न जाएं। उन्होंने बताया कि इन दिनों खूंटी क्षेत्र में टाइफाइड, मलेरिया और जाॅन्डिस का प्रकोप ज्यादा है। इसके लिए भी मुहिम चलाया गया और लोगों के बीच इसके लिए भी जागरूकता फैलाई गई। सभी को डाॅ. राजीव कुमार द्वारा टाइफाइड से बचने के लिए साफ-सफाई रखने,गरम खाना खाने, पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई और साथ में उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके साथ हैं। इस कार्यक्रम के लिए डॉ. राजीव कुमार की सरहाना अर्जुन मुंडा ने की और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि जनहित में कोई भी जरूरत होगी, तो वह मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।