कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी : अशोक कुमार सिन्हा

कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी : अशोक कुमार सिन्हा

रांची। जाने-माने छात्र नेता और समाजसेवी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। सावधानी और सतर्कता बरतने से ही इस बीमारी से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता से कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जीत सकते हैं। कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सरकारी स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अलावा गैर सरकारी स्तर पर भी व्यापक जन जागरूकता चलाए जाने की आवश्यकता है। श्री सिन्हा ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर बरती जा रही लापरवाही के कारण कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि घरों से निकलते वक्त आवश्यक रूप से मास्क लगाएं, निर्धारित शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंस) का पालन करें और भीड़-भाड़ से परहेज करें। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वैश्विक आपदा के समय दूरदर्शिता का परिचय देते हुए कोरोना को नियंत्रित करने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। वैश्विक आपदा के समय हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी भी है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें, तभी हम कोरोना पर काबू पा सकते हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में मानव समुदाय विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। कोरोना ने संपूर्ण मानव जीवन की लय को छिन्न-भिन्न करके रख दिया है। यह महामारी मानव समुदाय के समक्ष गंभीर चुनौती बनी हुई है। ऐसे में हम सतर्कता बरतते हुए ही वैश्विक महामारी कोरोना को शिकस्त दे सकते हैं।