पीड़ित मानवता के सेवार्थ नि:स्वार्थ जुड़ा है दिव्यम फाउंडेशन, जरूरतमंदों को बांटी आवश्यक सामग्री
रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा में दिव्यम फाउंडेशन (युवा सोच) जुटा हुआ है। संस्था की ओर से कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन, ब्लड, प्लाज्मा आदि मुहैया कराने के अलावा अब घर व अस्पतालों में इलाजरत कमजोर तबके के मरीजों तक राशन और भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. संस्था के सचिव कृष्णा मिश्रा ने बताया कि
अब तक लगभग 250 लोगों तक सहायता पहुंचाई जा चुकी है। श्री मिश्रा ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों के योगदान से ही यह संभव हो पाया है। जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इस अभियान में संस्था के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, निशांत चौहान, कुशाग्र सिंह ,भावेश शर्मा, शुभम सिंह, सलोनी श्रीवास्तव, आरती गुप्ता, शशी सिंह, अतुल कुमार, आस्था कुमारी, विकास कुमार सिंह, शिंकु मिश्रा, बलराम मिश्रा, वानी श्रीवास्तव, ईशा सिंह राजपूत, हर्ष सोनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।