लीजधारकों के खिलाफ एचईसी प्रबंधन की कार्रवाई अनुचित : एनके यादव

लीजधारकों के खिलाफ एचईसी प्रबंधन की कार्रवाई अनुचित : एनके यादव

रांची। नागरिक अधिकार पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि एचईसी प्रबंधन की ओर से लीजधारकों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई अनुचित है। उन्होंने कहा कि एचईसी प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को लीज पर जो आवास आवंटित किए हैं, वह वर्तमान में काफी जर्जर अवस्था में हो गए हैं। आवासीय कॉलोनियों में स्थित सैकड़ों आवासों में नाली और ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है। बरसात के दिनों में आवास में वर्षा और गंदी नालियों का पानी आ जाता है। वहीं, बरसात के दिनों में ऊपरी तल्ले वाले कई आवासों के छत से पानी टपकता रहता है। कई आवासों की छतें व दीवारें जर्जर और कमजोर हो चुकी है। एक तो प्रबंधन द्वारा इन जर्जर आवासों का कभी मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, वहीं, दूसरी तरफ आवासों के लीजधारक अपने खर्च से दरवाजे, खिड़कियां,छत आदि की मरम्मत कराते हैं, तो उन्हें रोका जाता है। यह न्यायोचित नहीं है। श्री यादव ने कहा कि एचईसी प्रबंधन प्रत्येक वर्ष लीज धारकों से आवासों के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए वसूल रहा है। लेकिन प्रबंधन द्वारा जर्जर आवासों की मरम्मत नहीं कराई जाती है। यदि लीजधारक स्वयं अपने खर्च पर आवास की मरम्मत या सुरक्षा के लिए चहारदीवारी का निर्माण करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है। श्री यादव ने कहा कि एचईसी प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ लीजधारकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ एचईसी प्रबंधन लीज धारकों के विरुद्ध कार्रवाई कर जनविरोधी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एचईसी में कार्यरत कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मियों ने दीर्घकालीन लीज पर आवास लिया है। इससे एचईसी को प्रत्येक वर्ष राजस्व की प्राप्ति होती है। उन्होंने एचईसी प्रबंधन से दीर्घकालीन लीज धारकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि एचईसी प्रबंधन यदि अपने इस जन विरोधी रवैये से बाज नहीं आता है, तो नागरिक अधिकार पार्टी इसके लिए व्यापक जनांदोलन शुरू करेगी।