अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन का ऑनलाइन “सावन के रंग वीरांगनाओं के संग” कार्यक्रम संपन्न

अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन का ऑनलाइन “सावन के रंग वीरांगनाओं के संग” कार्यक्रम संपन्न


जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की कोल्हान (जमशेदपुर) इकाई द्वारा “सावन के रंग वीरांगनाओं के संग ” कार्यक्रम का ऑनलाइन फाइनलिस्ट सेलेक्शन किया किया गया।
आयोजन का नेतृत्व कोल्हान वीरांगना की सचिव सीमा सिंह ने किया।
यह आयोजन विगत तीन दिनों से चल रहा था, जिनमें सौ से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुईं।
रविवार को ऑनलाइन आयोजन में कुल 31 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट घोषित किया गया। जिन्हें बाद में सम्मानित किया जाएगा। सावन से जुड़े परिधान एवं लोक पारंपरिक संस्कृति के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ।
आयोजन में मुख्य रूप से जज के रूप में वीरांगना की अंतरराष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह सहित तीन वीरांगनाएं उपस्थित थीं।
जिन प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट घोषित किया गया, उनमें मिनी सिंह, इंदू सिंह, नूतन सिंह, गुड़िया सिंह भारद्वाज, इंदू सिंह, सरोज सिंह, रूबी सिंह, अंकिता सिंह, अदिति सिंह, अंजलि सिंह, नीलू सिंह, चित्रलेखा सिंह, विभा सिंह, अर्चना सिंह, सौम्या सिंह, मीना सिंह, मीरा सिंह, शोभा सिंह, पार्वती सिंह, रजनी सिंह, विनीता सिंह, इंदू सिंह, कंचन सिंह, पूजा सिंह, स्वाति सिंह, दिव्या सिंह, सर्वेश सिंह, प्रतिमा सिंह, शालिनी सिंह व खुशबू सिंह शामिल हैं।