भाजपा नेता अजय राय ने घी के दीपक जलाकर मनाई खुशियां
रांची। करीब 500 साल पुराने आंदोलन का आज अंत हो गया और अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का शिलान्यास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रच दिया। उक्त बातें भाजपा नेता अजय राय ने कही। श्री राय बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत वासियों का सदियों का सपना साकार हुआ। इस अवसर पर उनके नेतृत्व में लालपुर चौक पर घी के दीप जलाए गए और मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि अपने जीवन में कभी सोचा नहीं था कि यह सपना साकार होगा। लेकिन भाजपा के शासनकाल में राम मंदिर का सपना साकार हुआ है। सभी देशवासी को बधाई और शुभकामनाएं ।
इस अवसर पर भाजपा नेता बजरंग वर्मा ने कहा कि आज का दिन काफी ऐतिहासिक है और देशवासियों के लिए गर्व का अनुभूति करने वाला समय है।
इस अवसर पर शत्रुघ्न प्रसाद, अजय कुमार, संतोष, रवि रंजन, गोपाल कृष्णा, रामदीन कुमार, श्रेया कुमारी,जितेंद्र सहाय, सुधीर सहित अन्य शामिल हुए।