कोरोना का ग़लत रिपोर्ट बनाकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहनेवाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई – हेमंत सोरेन ।

निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अधिकारी, पैरामेडिक्स को अब कोविड रिपोर्ट एसडीओ द्वारा प्रमाणित कराना होगा।

कोरोना का ग़लत रिपोर्ट बनाकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहनेवाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई – हेमंत सोरेन ।

एक तरफ़ कोरोना के भय और आतंक के से में लोग अपनी जान तक गँवा रहे हैं तो दूसरी तरफ़ मौक़ापरस्त लोग इसे अवसर में बदलकर इसका लुत्फ़ उठा रहे हैं।सूचना के मुताबिक़ ऐसी ख़बर आ रही थी की कई सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने नज़दीकी लैब से कोरोना जाँच की मनमुताबिक रिपोर्ट बनवा रहे हैं और इसका नाजायज़ लाभ उठा रहे हैं।

कई डॉक्टर, पारामेडिक्स, ऑफिसर, मजिस्ट्रेट स्वास्थ्यकर्मी निजी लैब का रिपोर्ट देकर ड्यूटी से हैं अनुपस्थित

राज्य के मुखिया के कानों तक जब बात पहुँची तो इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्बंधित (SDO) अनुविभागिय अधिकारी को अधिकार देते हुए निर्देश दिया की वक़्त की गम्भीरता को समझते हुए मामले की जाँच की जाय और निजी लैब से प्राप्त जाँच रिपोर्ट को सत्यापित करें। उन्होंने कहा निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अनुपस्थित रहने वालों को सम्बंधित SDO से रिपोर्ट कराना होगा प्रमाणित ।

बिना रिपोर्ट प्रमाणित कराए ड्यूटी पर रहना होगा तैनात

निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अधिकारी, पैरामेडिक्स को अब कोविड रिपोर्ट एसडीओ द्वारा प्रमाणित कराना होगा।

वैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी पारामेडिक्स जो कोविड अस्पताल एवं वैसे पदाधिकारी/कर्मी जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उन्हें अब अपना कोविड रिपोर्ट एसडीओ द्वारा प्रमाणित कराना आवश्यक है बिना एसडीओ द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट को जिला प्रशासन द्वारा अमान्य करार दिया जाएगा। एसडीओ द्वारा रिपोर्ट की पुष्टि किए जाने तक उन्हें अपनी ड्यूटी में तैनात रहना होगा।

ऐसे लोगों के घर से सैंपल किया जा रहा है कलेक्ट

वैसे डॉक्टर, अधिकारी मजिस्ट्रेट, पैरामेडिक्स एवं स्वास्थ्यकर्मी जो निजी लैब से कोविड पॉजिटिव होने का रिपोर्ट का हवाला देकर ड्यूटी से अनुपस्थित है, अब उनके घरों से सैंपल कलेक्ट कराया जा रहा है। कल भी कुछ पदाधिकारियों और डॉक्टरों के घर से सैंपल कलेक्ट किए गए थे। आज भी कई ऐसे डॉक्टर, पारामेडिक्स, ऑफिसर और मजिस्ट्रेट जो कि अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं उनके घर से सैंपल कलेक्ट किया गया।