मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा की जूम ऐप के माध्यम से चतुर्थ कार्यकारिणी बैठक आयोजित
रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने ज़ूम एप्प के माध्यम से सत्र 2020-21 की चतुर्थ कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की। बैठक की शुरुआत करते हुए मंच के अध्यक्ष मनीष लोधा ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज़ूम एप्प के माध्यम से बैठक की गई। मंच के सभी सदस्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान मंच के सदस्य अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है और जरूरतमंदों कि सेवा लगातार करते आ रहा हैं।
शाखा सचिव अमित चौधरी ने मंच द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और कहा कि अभी तक कुल 226 सामाजिक कार्यक्रम किये गये। अगस्त माह में किए गए कार्यकर्मो की जानकारी पीडीएफ के माध्यम से सभी कार्यकारिणी सदस्य के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी गई है। सचिव ने यह बताया कि रांची के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों लोगो को छाता दिया गया। रांची के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण के साथ कोरोना संक्रमण बचाव हेतु लोगो को जानकारियां दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में अगस्त माह के हर शनिवार को कबूतरों को दाना और रविवार को आंचल शिशु आश्रम में हरी सब्जी का वितरण किया। इसके अलावा अनेक सामाजिक कार्यक्रम किए गए।
मंच के सदस्यों ने अपील की है जो व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उनसे नम्र निवेदन है कि सामने आकर प्लाज्मा दान करें, और मरीजों की जान बचाएं। किसी की जान बचाने का अवसर बड़ी मुश्किल से मिलता है। कोरोना की वैक्सीन जब तक नहीं आती, तब तक वायरस के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी काफी मददगार साबित हो रही है।
मंच के सदस्यों के घरों में हो रही शोक में कोरोना के कारण उपस्थित नही हो पा रहे सदस्यों ने सभा द्वारा एक मिनट का मौन रख शोक संवेदना प्रकट किया। उपरोक्त जानकारी मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।
बैठक मे रांची शाखा पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, मुकेश जाजोदिया एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अखिल टिकमानी ने दी ।