दुर्व्यवहार के आरोपी बरहेट थाना प्रभारी पर आपराधिक मामला होगा दर्ज ,डीजीपी ने दिया निर्देश ।

आरोपी इंस्पेक्टर हरीश पाठक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं स्पीडी ट्रायल के जरिये त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया है। झारखण्ड पुलिस सदैव जनता के लिए और जनता के साथ है।

दुर्व्यवहार के आरोपी बरहेट थाना प्रभारी पर आपराधिक मामला होगा दर्ज ,डीजीपी ने दिया निर्देश ।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट आ गई है । रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी पर एक युवती के साथ मारपीट करने का आरोप है। मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

आपराधिक मामला दर्ज होगा

मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने बताया कि बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर हरीश पाठक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं स्पीडी ट्रायल के जरिये त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया है। झारखण्ड पुलिस सदैव जनता के लिए और जनता के साथ है।

यह था मामला…

मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई थी कि बरहेट थाना प्रभारी एक दलित लड़की से कैसे पेश आ रहें हैं। वीडियो में थाना प्रभारी को युवती के साथ मारपीट करते और गाली देते दिखाया गया था।