आउटकम बजट सरकार की सराहनीय पहल : तुषार कांति शीट

आउटकम बजट सरकार की सराहनीय पहल : तुषार कांति शीट

रांची। सामाजिक संस्था श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव और शहर के जाने-माने समाजसेवी तुषार कांति शीट ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा आउटकम बजट पेश किया जाना सराहनीय पहल है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट गांव, गरीब, वंचित, महिलाओं, आदिवासियों और किसानों को समर्पित किया है। इस बजट से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों का परिणाम बजट में दिखता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तो हमेशा की तरह सरकार के एजेंडे में प्राथमिकता पर है ही, आउटकम बजट पेश कर राज्य सरकार ने जनता को भरोसा दिला दिया है कि सरकार की घोषणाएं महज कागजों का दस्तावेज नहीं होगा, बल्कि घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में भी सरकार गंभीरता से पहल करेगी।
श्री शीट ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार की यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है। आउटकम बजट से राज्य सरकार की कई कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता मिलेगी। इसके माध्यम से राज्य सरकार ने जनता को यह भी बताने की कोशिश की है कि चालू वित्तीय वर्ष में जनहित के कौन-कौन से कल्याणकारी कार्य किए गए। साथ ही, अगले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर भी अमल करने का रोड मैप तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल इस वजह से भी स्वागतयोग्य है कि इससे प्रशासनिक सिस्टम में भी पारदर्शिता झलकेगी। साथ ही ब्यूरोक्रेसी में अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जा सकेगी। सरकार के इस सकारात्मक प्रयास से सरकारी कामकाज की शैली में भी बदलाव आएगा।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ हेमंत सोरेन की सरकार ने आउटकम बजट पेश किया है, उसपर सरकार खरा उतरेगी।