जेसीआई रांची ने ग्रामीण बच्चों संग धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
स्कूली छात्रों के बीच बांटे पाठ्य सामग्री
रांची। कर्मठ और ऊर्जावान युवाओं की सामाजिक संस्था “जेसीआई रांची”(जूनियर चेंबर इंटरनेशनल) ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीण बच्चों संग खुशियां बांटी। संस्था के पदधारियों और सदस्यों ने मंगलवार को राजधानी से सटे लाबेद ग्राम में बच्चों और ग्रामीणों के साथ उल्लासपूर्वक 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया। ज्ञात हो कि जेसीआई रांची ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत 12 साल पूर्व लाबेद गांव को गोद लिया था, तब से इस गांव में जेसीआई रांची की ओर से निरंतर सेवा कार्य जारी है।
संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सर्वप्रथम ग्रामीणों को 72वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में वर्णित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के जीवन-मूल्य हम सबके लिए आदर्श हैं। शासन की जिम्मेदारी निभाने वाले लोग ही नहीं, बल्कि हम सभी सामान्य नागरिक भी इन आदर्शों का निष्ठापूर्वक पालन करें। उन्होंने कहा कि लाबेद गांव में संस्था की ओर से एक स्कूल का निर्माण किया गया है। जिसमें 45 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। हर साल संस्था के सदस्य गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन, जाड़े के मौसम में गर्म वस्त्र का वितरण सहित सेवा के अन्य कार्य करते हैं। मौके पर स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के बीच उपयोगी पुस्तकें, मिठाइयां और अध्ययन सामग्री बांटी गई।
संस्था की ओर से लाबेद गांव के ग्राम प्रधान एतवा मुंडा, विद्यालय के शिक्षक संजय उरांव, समाजसेवी बेंजामिन लिंडा को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जेसीआई रांची के पूर्व अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, अभिषेक केडिया, अनंत जैन, राकेश जैन , अमित खोवाल, सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निशांत मोदी और सदस्य रॉबिन गुप्ता, विनय मंत्री, विक्रम चौधरी,सौरव साबू, अविकल मसकरा ,गौरव माहेश्वरी, पुनीत ढांढनिया, चंद्रेश बजाज, अंकित जलान सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं, समारोह के सफल आयोजन में महिला विंग की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी, वीणा अग्रवाल, शीतल शर्मा , पायल अग्रवाल , मेघा चौधरी, श्वेता महेश्वरी, नीलम जैन, पायल जैन, सीमा अग्रवाल, निधि केडिया, सौम्या अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जेसी प्रकाश अग्रवाल, जेसी पीयूष केडिया और जेसीरेट अदिति राठौर ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।