आयुक्त जटाशंकर चौधरी के मार्गदर्शन में विकास की बयार हुई तेज विनय मिश्रा

आयुक्त जटाशंकर चौधरी के मार्गदर्शन में विकास की बयार हुई तेज विनय मिश्रा

रांची/ चाईबासा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 बैच के अधिकारी जटाशंकर चौधरी फिलवक्त पलामू के आयुक्त पद पर सेवारत हैं। आयुक्त के रूप में 22 फरवरी को प्रभार ग्रहण करने वाले जटा शंकर चौधरी के लंबे प्रशानिक अनुभव तथा बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का ही यह परिणाम है कि इस प्रमंडल के तीनों जिलों में विकास की गति तेज हुई है। पलामू के 28 वें आयुक्त के रूप में योगदान देने वाले श्री चौधरी ने कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के साथ साथ किसानों की दशा और दिशा सुधारने के प्रति सक्रिय रहे हैं। श्री चौधरी कृषि विभाग के निदेशक पद पर रहने के साथ साथ सिमडेगा व जामताड़ा के लोकप्रिय उपायुक्त भी रह चुके हैं। जेल आईजी सहयोग समिति के रजिस्ट्रार, शिक्षा विभाग के अलावा कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। इनकी लंबी प्रशासनिक दक्षता तथा बेहतर कार्यप्रणाली से कार्यपालिका और विधायिका में बेहतर समन्वय बन सका है। इसी का परिणाम है कि पलामू विकास के पथ पर चल पड़ा है और कृषि को बेहतर रूप देने के कारगर उपाय सफल होते भी दिख रहे हैं। जनता के बीच श्री चौधरी की छवि एक कुशल प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में रही है। उनके मार्गदर्शन में उनके मातहत सहकर्मियों ने भी विकास को गति देने में हमेशा उन्हें सहयोग किया है। उनकी कुशल कार्यशैली का ही प्रतिफल है कि वह जहां भी पदस्थापित रहे, प्रशासनिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए जनहित के कार्यों को तवज्जो दिया।