पत्रकार हित के मुद्दों पर भी संवेदनशीलता दिखाएं राजनेता : प्रीतम सिंह भाटिया
रांची। ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा है कि पत्रकारों के हितों के संरक्षण के प्रति भी राजनेता संवेदनशीलता दिखाएं। उन्होंने कहा कि समाज के सजग प्रहरी के रूप में विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार बखूबी अपना कर्तव्य निभाते हैं। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न राजनीतिक दल शायद ही कभी आवाज उठाते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों के बीमा सहित अन्य सुविधाओं को लेकर एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन विभिन्न मीडिया हाउस के मालिकों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न, शोषण करने,अपराधकर्मियों द्वारा पत्रकारों की हत्या, फर्जी मुकदमों में पत्रकारों को फंसाया जाना आदि की घटनाएं हो रही है, लेकिन अक्सर इन मामलों को लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता देखी जाती है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पत्रकारों को न्यूनतम वेतनमान, भविष्य निधि, ईएसआई, बीमा आदि की सुविधाओं से भी वंचित रखा जाता है। इस दिशा में संसद या विधानसभाओं में कभी भी न तो सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष की ओर से आवाज उठाई जाती है। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हित में अन्य सुविधाएं लागू करने की मांग की है।