गणेश चतुर्थी पर श्रीगणेश-लक्ष्मी मंदिर में की गई पूजा-अर्चना
रांची। शहर की लोकप्रिय समाजसेविका रानी कुमारी ने सुखदेवनगर थाना के समीप जयप्रकाश नगर (खादगढ़ा) स्थित श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की। उन्होंने राज्यवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। रानी ने गणपति भगवान से वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की समाप्ति के लिए भी कामना की। उन्होंने कहा कि प्रथम आराध्य देव गणपति के आशीर्वाद से राज्य में कीर्ति- वैभव, सुख-समृद्धि, शांति- उन्नति में वृद्धि हो। राज्यवासियों से उन्होंने अनुरोध किया कि कोरोना काल में अपने-अपने घरों में रहकर ही आराध्य देव गणपति की पूजा-आराधना करें और वैश्विक महामारी कोविड-19 से मुक्ति के लिए कामना करें। रानी ने कहा कि यह सर्वविदित है कि भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता के रूप में जाने जाते हैं और गणेश चतुर्थी का त्योहार उनके जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण श्रद्धालुजनों से अपने-अपने घरों में रहकर ही प्रथम आराध्य देव की पूजा -अर्चना करने की उन्होंने अपील की। साथ ही कहा कि गणेश जी की कृपा हम सब पर बरसती रहे, जीवन में प्रगति, बुद्धि, विद्या, विवेक, यश,कीर्ति और शांति की प्राप्ति हो। संकटों से छुटकारा मिले, यही भगवान श्री गणेश से प्रार्थना करें। श्रीगणेश पूजनोत्सव के अवसर पर अन्य श्रद्धालुगण भी मौजूद थे। इस मौके पर कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया।