अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यकारणी की बैठक आयोजित

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यकारणी की बैठक आयोजित

रांची। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सर्वोच्च नीतिनिर्धारक अखिल भारतीय समिति की प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक ज़ूम एप के माध्यम से मारवाड़ी भवन, हरमू रोड प्रदेश प्रांतीय कार्यालय को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया के सभापतित्व में आयोजित की गई। प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

श्री गाड़ोदिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सम्मेलन की वर्तमान गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं भावी दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि समयांतर में परिस्थितियाँ बदली हैं और आज हमारे समक्ष नयी समस्याएं हैं।
समाज सुधार के मुद्दों के साथ—साथ, समाजबन्धुओं की सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, संसाधनहीन तबकों की जटिल रोगों में चिकित्सा व्यवस्था आदि सम्मेलन के लिए चिन्तनीय विषय हैं जिनमें से अधिकतर पर हम काम कर रहे हैं।
अपने स्वागत वक्तव्य में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल एवं महासचिव पवन शर्मा ने अखिल भारतीय समिति की बैठक के आतिथ्य का दायित्व प्रदान करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों एवं वर्गों यथा महिलाओं तथा युवक—युवतियों को भी सम्मेलन के साथ जोड़ने का प्रयास रहना चाहिए। सबको साथ लेकर प्रयोजन के साथ आगे बढ़ने पर हमें सफलता अवश्य मिलेगी।
झारखंड सम्मेलन के महामंत्री पवन शर्मा ने प्रारम्भिक संचालन किया तथा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष,महामंत्री एवं सभी सदस्यों का सुन्दर व्यवस्था एवं आत्मीय आतिथ्य के लिये आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धन्यवाद ज्ञापन दिया। जिसमें सभी सदस्यों के साथ साथ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को आज के कार्यक्रम के आतिथ्य हेतू एवं परिसर उपलब्ध कराने हेतु प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने मारवाड़ी सहायक समिति को हृदय से धन्यवाद दिया। महासचिव पवन शर्मा जी ने अनिल अग्रवाल आज के कार्यक्रम कि व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम मे रतन बंका, बसंत मित्तल, डॉ प्रणव कुमार, एन.के पाटोदिया, अनिल अग्रवाल, विष्णु प्रसाद एव अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रांतीय सदस्यता मंत्री सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।