पुलिसकर्मी की पत्नी ने पति व सास पर करायी दहेज़ प्रताड़ना की प्राथिमिकी

चांदनी कुमारी ने जिक्र किया है कि एक माह पूर्व उसने एसपी सहित पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों(डीआइजी, डीजीपी) व सी एम ओ तथा राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुकी है.

पुलिसकर्मी की पत्नी ने पति व सास पर करायी दहेज़ प्रताड़ना की प्राथिमिकी

मोहनपुर :

जिले के एक पुलिसकर्मी की पत्नी चांदनी कुमारी मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला निवासी ने मोहनपुर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर पति व सास द्वारा दहेज को लेकर उत्पीड़न करने के साथ-साथ जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत देकर दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने की प्राथिमिकी दर्ज कराई है . इस बावत चांदनी कुमारी ने जिक्र किया है कि एक माह पूर्व उसने एसपी सहित पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों(डीआइजी, डीजीपी) व सी एम ओ तथा राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुकी है. मगर एक माह गुजर जाने के बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका . और उल्टे उसका पति श्याम सुंदर साहा उसके घर जाकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर उसे दहेज में एक लाख रुपये देने के लिए प्रताड़ित करने लगा। थक हार कर उसने यह प्राथिमिकी दर्ज कराई। उसने यह भी जिक्र की हैं कि उसके पति दूसरी शादी की बात कहते हुए अज्ञात लड़की से बात भी करा चुके हैं. उसका फोटो भी अपने मोबाइल में रखा हैं। साथ ही ज्यादा कुछ करने पर पीड़िता के पिता व भाईयों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं. और पाकुड़ कोर्ट से नोटिश कराने की धमकी दिया हैं।

क्या हैं पूरा मामला

दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव की रहनेवाली चांदनी कुमारी जिसकी शादी पाकुड़ जिले के कोरियोडीह गांव के श्याम सुंदर साहा से 2005 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने उसे 6 लाख रुपया जमीन खरीदने के लिए दिया साथ ही ढाई लाख रुपये का जेवर जेवरात व सामान भी लड़के पक्ष को दिया। शादी के एक साल तक दोनों का दाम्पत्य जीवन ठीक ठाक रहा उसके उपरांत एक चांदनी ने एक बेटी को जन्म दिया फिर उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज ले लिए प्रताड़ित करने लगा । ऐसे में चांदनी के पिता ने उसके ससुराल जाकर आपसी पंचायती करवाकर उसे फिर दो लाख रुपये दिया। फिर कुछ दिनों तक ठीक ठाक से रखा। इसी बीच एक लड़का भी हुआ तब उसके पति तथा सास ने उसे प्रताड़ित कर उससे जेवर जेवरात छीनकर उसे घर से बाहर कर दिया तब वह दो माह से अपने पिता के घर रह रही है इसी बीच वे एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी कि उसका पति श्याम सुंदर साहा ने आकर फिर उसके मायके में गाली गलौज व मारपीट कर एक लाख रुपये दहेज में मांगने लगा नही देने पर तालाक देने की धमकी भी दिया। तब वे जाकर मोहनपुर थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराई। मोहनपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।