आईआईटी एल्युमनी एसोसिएशन के रांची चैप्टर की कार्यकारिणी गठित

अतुल भट्ट अध्यक्ष और अनुपम घोष सचिव मनोनीत

आईआईटी एल्युमनी एसोसिएशन के रांची चैप्टर की कार्यकारिणी गठित

रांची। आईआईटी के झारखंड में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्रों (आईआईटी एल्युमनी एसोसिएशन) के रांची चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट को एसोसिएशन का अध्यक्ष तथा बीआईटी, मेसरा के प्रोफेसर अनुपम घोष को सचिव मनोनीत किया गया। तकरीबन 150 सदस्यों वाले इस एसोसिएशन में बीआईटी, मेसरा के कुलपति डॉ. इंद्रजीत मन्ना, आईआईएम के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, सीसीएल के निदेशक भोला सिंह सहित मेकॉन, सीसीएल, सीएमपीडीआईएल, बीआईटी, मेसरा , सेल, झारखंड सरकार सहित अन्य प्राइवेट संस्थानों के इंजीनियर सदस्य हैं। गत दिनों हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झारखंड में अवस्थित सभी तकनीकी संस्थानों को यह एसोसिएशन किसी भी तकनीकी मदद हेतु निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। बैठक का संचालन डॉ. अनुपम घोष ने किया। बैठक में डॉ. अनल सिन्हा, सिदार्थ मुखर्जी, मानिक मुखर्जी, रवींद्र वर्मा, अनुराग उपाध्याय , अनिल चौधरी, सी एम चुग, डॉ. आनंद कुमार सिन्हा, डॉ. सौम्यक दत्ता उपस्थित थे।