पीडीएस डीलर को भी मिले कोरोना वाॅरियर का सम्मान : राकेश सिंह
रांची : झारखंड राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य और शहर के जाने-माने समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में शामिल कर उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। ऐसे वैश्विक संकट के समय जो पीडीएस डीलर पारदर्शिता बरतते हुए लाभुकों के बीच निर्धारित मात्रा में अनाज वितरण कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर कोरोना योद्धाओं की श्रेणी में शामिल करते हुए समुचित सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में मैदान-ए-जंग में डटे हैं, उसी प्रकार कई पीडीएस डीलर भी इस संकट की घड़ी में अपनी चिंता छोड़, गरीब लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने में मुस्तैदी से जुटे हैं। श्री सिंह ने कहा कि आपदा के समय खासकर गरीब तबके के लोगों को भोजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकारी स्तर पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। कुछ अपवादों को छोड़ दें, तो विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत राशन कार्डधारियों के बीच अधिकतर पीडीएस डीलरों द्वारा लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मुहल्लों और एचईसी परिसर स्थित कई वार्डों के पीडीएस दुकानों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि अधिकतर पीडीएस दुकानदार लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण कर रहे हैं। कई लाभुकों ने भी बातचीत के क्रम में श्री सिंह को बताया कि उनके डीलर उन्हें ससम्मान बुलाकर सरकारी योजनाओं के तहत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मुहैया करा रहे हैं। वहीं, एचईसी क्षेत्र के कई पीडीएस डीलरों ने राज्य खाद्य निगम के डिपो से अनाज उठाव के क्रम में निर्धारित मात्रा से कम अनाज की आपूर्ति किए जाने की शिकायत भी की। डीलरों के मुताबिक लाभुकों के लिए निर्धारित मात्रा से कम अनाज की आपूर्ति किए जाने से खाद्यान्न वितरण में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री सिंह ने एचईसी परिसर स्थित सभी डीलरों द्वारा विषम परिस्थितियों में भी खाद्यान्न वितरण में ईमानदार पहल किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पीडीएस डीलरों से अन्य जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सीख लेने की आवश्यकता है। संकट और आपदा के समय लाभ-हानि की परवाह किए बिना गरीब लाभुकों को उनका वाजिब हक देना एचईसी क्षेत्र के पीडीएस डीलरों की उदारता और पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनकी निष्ठा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग पीडीएस डीलरों की समस्याओं के प्रति भी संजीदगी दर्शाते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करे, तो जन वितरण प्रणाली में काफी हद तक पारदर्शिता बनी रहेगी और लाभुकों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सकेगा।