फ्यूचर लाइन ओपन प्रतियोगिता परीक्षा में 24 विद्यार्थियों को मिला सफलता, किया गया सम्मानित
11 अगस्त को परीक्षा आयोजन कराया गया था। जिसमे कुल छात्र-छात्राओं ने 1050 शामिल हुए। जिसका परिणाम 21 अगस्त को घोषित किया गया।
गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के द्वारा फ्यूचर लाइन ओपन प्रतियोगिता परीक्षा 11 अगस्त को परीक्षा आयोजन कराया गया था। जिसमे कुल छात्र-छात्राओं ने 1050 शामिल हुए। जिसका परिणाम 21 अगस्त को घोषित किया गया। जिसमें सभी वर्ग से 5 टॉप को चयनित किया गया। वर्ग दशम् से फलक परवीन, फलक निशा, रौशन, अनस, नीलू, लव। वर्ग वर्ग नवम् से ऋषभ, सानिया, रहीमा, रोहित, दिलशाद, गोलू। वर्ग अष्टम् से बिट्टू, हिमांशु, लक्ष्मी, बिट्टू, प्रेम। वर्ग सप्तम् से उत्तम, सानिया, काजल, शाक्षी, नव्या, सन्नी, राखी इत्यादि। कुल 24 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया। सफल विद्यार्थियों को सम्मानित समारोह फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर अलीपुर में आयोजित किया गया। सभी को सम्मानित मुख्य अतिथि मो० दाऊद, क्विज डायरेक्ट मो० इरफान, क्विज मैनेजमेंट पंकज कुमार, सोनू कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मो. दाऊद ने बताया कि सफल विद्यार्थियों के कठिन प्रयास का नतीजा है। फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान के तरफ से ओपन प्रतियोगिता परीक्षा विगत कई वर्षों से होते आ रहा है और कोचिंग के तरफ से सफल छात्र -छात्राओं को सम्मानित करते है कोचिंग के सभी शिक्षक उपस्थित होकर प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने मे आपना अहम योगदान देते है। हम सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । वहीं क्विज डायरेक्ट मो० इरफान ने बताया कि एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए इन सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका है। मौके पर अन्य सहायक शिवरंजन कुमार, सुधीर कुमार, निरज कुमार, पहलाद कुमार, सतीश, सुरज साहिल राज इत्यादि उपस्थित हुए।