फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धुम-धाम से मनाया गया

शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5 सितंबर

फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धुम-धाम से मनाया गया

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर कोचिंग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरूआत किया गया। इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के निदे॔शक मो‌. दाऊद, शिक्षक मो० इरफान, सोनू कुमार, सुधीर कुमार, शिव रंजन मौर्य, पंकज कुमार इत्यादि उपस्थित थे। निदे॔शक मो‌. दाऊद ने बताया कि हर साल 5 सितंबर को कोचिंग सेंटर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें छात्र अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, जिसमें निबंध लिखना, अपने प्रिय शिक्षक पर भाषण देना, शिक्षकों को समर्पित कविताओं का पाठ, दोहे सुनाना शामिल होते है। शिक्षक मो० इरफान ने बताया कि शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक समाज के लिए बहुत अहम योगदान देते हैं। वे ज्ञान देते हैं। आलोचनात्मक सोच का विकास करते हैं। छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करते हैं। वहीं सोनू कुमार ने बताया कि 5 सितंबर का दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं हैं बल्कि वे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। और भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी करते हैं।