फिल्म “हजारीबाग हंटर्स” यूट्यूब चैनल पर जल्द होगी रिलीज
स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा बन रही एक्शन-ड्रामा फिल्म up
रांची। सीमित संसाधनों और सीमित लोगों के साथ झारखंड के युवा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले भी राज्य में कई ऐसे कलाकार हैं,जिन्होंने कला के क्षेत्र में राज्य का नाम रौशन किया है और इस बार भी हजारीबाग के नाम पर बनाई जा रही यह लघु फिल्म “हजारीबाग हंटर्स” कला के क्षेत्र में राज्य को आगे लेकर जाएगी। उक्त बातें फिल्म के निर्देशक प्रीतीश प्रियांश ने कही। उन्होंने बताया कि
इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जो कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कम से कम लोगों के साथ किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक प्रितिश प्रियांश और साथ ही फिल्म में काम कर रहे फ्रंट कैमरा और बिहाइंड कैमरा लोग जिनमें दीपक झा, रोहित वर्मा ,उमेश कुमार ,मनोज पांडे, विवेक कुमार, अपराजिता तिवारी, कुमार शानू, मुस्कान गुप्ता ,ऋषि ,रवि, सुधीर, गौतम कुमार, कार्तिक शर्मा, डेनियल मिश्रा, जैकी गुप्ता, शुभम प्रकाश ,सौरव सैम, प्राकृत सिन्हा, सूरज प्रजापति, अमित कुमार , शुभम प्रकाश, अमित कुमार गुप्ता, अभिषेक नन्दी
ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है।
फिल्म को जाने-माने यूट्यूब चैनल लाइफ़स्टाइल प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में झारखंड के क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इसमें युवाओं के लिए एक अच्छा संदेश भी मिलेगा।
फिल्म के एसोसिएट में स्टूडियो इराटो फिल्म्स , शिव मल्टीमीडिया, तरंग ग्रुप , रंगीन हजारीबाग भी शामिल हैं।