बिहार से बैंगलोर तक जुड़ा है ऑनलाइन ठगी का कारोबार ।

बोधगया में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कर्नाटक, गया, नवादा, नालंदा जिले के अपराधी गिरफ्तार।

बिहार से बैंगलोर तक जुड़ा है ऑनलाइन ठगी का कारोबार ।

अमरेन्द्र कुमार
गया

बोधगया में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। बोधगया थाना क्षेत्र के एक होटल से पुलिस की कार्रवाई में 16 अपराधियों को पकड़ा गया है। इसमें 9 कनार्टक के शामिल हैं। शेष गया नवादा सहित नालंदा जिले के अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। ये ऑनलाइन ठगी करने का बड़ा धंधा संचालित कर रहे थे। इन्होंने कई को अपना शिकार बनाया। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अपराधियों के संदर्भ में सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। 16 अपराधियों को पकड़ा गया है। ये लोग साइबर, ऑनलाइन क्राइम के धंधे को संचालित कर रहे थे। एसएसपी ने बताया गिरफ्तार लोगों में बोधगया प्रखंड के बारा का रहने वाला चंदन कुमार मास्टरमाइंड है। इसी ने कर्नाटक के अपराधियों को गया बुलाया था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार देव पिता कुमार बेंगलुरु, दीपक आजाद पिता आनंद बेंगलुरु, गजेंद्र पिता राजू बेंगलुरु, चंद्रशेखर पिता नरेंद्र बाबू बेंगलुरु, जुबेर पिता नुरुल्लाह बेंगलुरु, चंदू पिता वंदे स्वामी बेंगलुरु, प्रभाकर पिता गजपति बेंगलुरु, विलास शिंदे पिता अशोक शिंदे बेंगलुरु, अशोक यादव पिता बलीराम थाना मगध विश्वविद्यालय गया, चंदन कुमार पिता सुभाष पासवान थाना कोच गया, रोशन कुमार पिता सीधेश्वर यादव थाना मगध विश्वविद्यालय गया, आशीष कुमार पिता जितेंद्र शर्मा थाना मगध विश्वविद्यालय गया, सोनू कुमार पिता बिरजू यादव थाना मगध विश्वविद्यालय गया, करण कुमार पिता शशि भूषण पांडे थाना वारसलीगंज जिला नवादा, शिवकुमार पिता विजय राय थाना वारसलीगंज जिला नवादा की गिरफ्तारी की गई है।