तरवां बाजार में वजीरगंज विधायक ने किया मास्क वितरण

बजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने नागरिकों क़ो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया।

तरवां बाजार में वजीरगंज विधायक ने किया मास्क वितरण

गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

मानपुर(गया) कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण बिहार में अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, कोरोना से बचाव को लेकर कोविड-19 व लॉकडाउन का पालन करते हुए वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेन्द्र सिंह ने गुरुवार क़ो अपने बीजेपी कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों के साथ तरवां बाजार में घूमकर सब्जी बेचने वाले, ठेले वाले एवं गरीब नागरिकों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क क़ा वितरण किया। इस दौरान आम नागरिकों क़ो कोरोना महामारी में अपने परिवार क़ी सुरक्षा के लिए इस कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के गाइडलाइन क़ा अवश्य पालन करने क़ा अनुरोध किया एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, समाजिक दूरी क़ा पालन करने, बेवजह घर से नहीं निकलने क़ी अपील क़ी। इस क्रम में तरवां पंचायत एवं आसपास के दर्जनों ग्रामवासियों की अनेक समस्याओं संबंधी आवेदन विधायक को देकर न्याय की गुहार लगाई। समस्याओं संबंधी आवेदन विधायक को मिलने के बाद विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समस्याओं के निराकरण करने का आग्रह किया। ताकि आम लोग शांतिपूर्ण जीवन जीना सीखें।

मास्क वितरण करते विधायक वीरेन्द्र सिंह

क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक एवं उनके टीम सामुदायिक रसोई केंद्र मध्य विद्यालय पुनावां पहुंचे तथा खानपान का जायजा लिया। इस केंद्र पर 40 से 50 लोग प्रतिदिन खाना खाने की जानकारी विधायक को दी गई। इस मौके पर मानपुर नगर मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार प्रभाकर, बाला सिंह उर्फ बालाजी, समाजसेवी अर्जुन प्रसाद, पूर्व मुखिया परमानंद कुशवाहा, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह, वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, वजीरगंज भाजपा मण्डल के सदस्य मदन साव, छोटन साव एवं अन्य कई समर्थक मौजूद थे।