ओला वृष्टि होने से किसानों का फसल बर्बाद, उचित मुआवजा का मांग

ओला वृष्टि होने से किसानों का फसल बर्बाद, उचित मुआवजा का मांग

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । जिला में ओला वृष्टि होने के कारण तमाम किसानों का फसल बर्बाद हो गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी के नेतृत्व में यह निरिक्षण किया गया। श्री स्वामी ने बता कि जिले के अंतर्गत मोहङा प्रखण्ड के उतरी कजूर, दक्षिणी कजूर, अरई, दरियापुर और सेवतर पंचायत का निरिक्षण कल ओला वृष्टि होने के कारण तमाम किसानों का फसल बर्बाद हो गया है जिसकी जानकारी दूरभाष से गया जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एंव जिलाधिकारी महोदय को दिया । और उनसे कहा कि किसानों को निरिक्षण कर उचित मुआवजा देने का काम किया जाए जिससे गरीब किसानों के बीच नुकसान का भरपाई हो सके। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल स्वामी के नेतृत्व में यह निरिक्षण किया गया जिसमें कजूर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र,भारती पंचायत समिति सदस्य दक्षिणी कजूर मिथिलेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य उतरी कजूर नीतीश पांडे, प्रणेता जी आदि लोग मौजूद थें।