भूमि पूजन से पहले राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें सामने आई ।

मंदिर के पुराने मॉडल के हिसाब से मंदिर की लंबाई 268 फीट 5 इंच थी। इसे बढ़ाकर 280-300 फीट किया जा सकता है।

भूमि पूजन से पहले राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें सामने आई ।

अयोध्या :

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें सामने आ गई हैं। रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की ओर से जारी की गई तस्वीरों में भव्य राम मंदिर की झलक देखी जा सकती है। मंदिर के शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा की माने तो मंदिर बनने में कम से कम 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह खर्च बढ़ सकता है। मंदिर को बनकर तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा और यह वास्तुशास्त्र के हिसाब से बनाया जाएगा।मंदिर के शिखर की ऊंचाई बढ़ाकर 161 फुट की गई है। इसके साथ ही गुंबदों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच की गई है। मंदिर के जमीन का आकार भी बढ़ा दिया गया है।राम मंदिर की ऊंचाई में 33 फीट की वृद्धि की जा रही है। इसी वजह से एक और मंजिल बढ़ाना पड़ा है। मंदिर के पुराने मॉडल के हिसाब से मंदिर की लंबाई 268 फीट 5 इंच थी। इसे बढ़ाकर 280-300 फीट किया जा सकता है।