आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में वेबीनार आयोजित
होटल इंडस्ट्री पर गहराते संकट के बादल जल्द छंटेंगे : डॉ.एस एंड्र्यूज
रांची : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पोस्ट कोविड-19 रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुधीर एंड्रयूज (एचआर प्रोफेशनल) ने बताया कि पोस्ट कोविड-19 होटल इंडस्ट्री कैसे अपने आप को संभाले और अपना व्यवसाय फिर से शुरू करें। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी चिंता का विषय है। जिस पर हम सबों को विचार करना है। विदित हो कि श्री एंड्र्यूज को होटल प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने होटल व्यवसाय प्रबंधन पर दर्जन भर पुस्तकें लिखी है। इस कार्यक्रम में आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल व्यवसाय प्रबंधन के सभी छात्र, शिक्षकगण ने वेबीनार में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का पूरा संचालन प्रोफेसर पंकज चटर्जी, (होटल प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष) ने किया। डॉ अमित कुमार पांडे, रजिस्ट्रार, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के संयोजन से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए फूड सेफ्टी एवं फूड हैंडलिंग के विषय में बताया। इस अवसर पर सभी छात्र व शिक्षकगण मौजूद थे।