बरही : सीओ ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरो का हर दिन होगा जांच

बरही : सीओ ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

बरही : बरही प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल सभागार में कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम में कार्य कर रहे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सीओ नितिन शिवम गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ धीरज कुमार ने किया। बैठक में प्रशिक्षित नर्स, सहित स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मी उपस्थित थे। बैठक में सीओ और चिकित्सा प्रभारी ने (कोविड-19 )कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो से अवगत कराया गया।

चिकित्सा प्रभारी में कहा कि प्रखंड के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा पंचायत में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत प्रशिक्षित नर्स और स्वास्थ्य कर्मी सतर्क, जागरुक तथा ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराये तथा सभी को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दे और लोगों को जागरुक करे। आगे उन्होंने कहा की क्षेत्र में तीन थर्मल स्क्रीनिंग मशीन नर्स को उपलब्ध कराया गया है। तथा निर्देश दिया गया कि सभी क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का तापमान जांच कर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करे। क्वारेंटाइन सेंटर में प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच करना है।सैनिटाइजर का प्रयोग, साबुन से हाथ धुलाई, मास्क पहना और सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर विशेष ध्यान रखना है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्क, सावधान तथा नियमो का पालन अति आवश्यक है। सहिया दीदी अपने क्षेत्र पर नजर रखे। प्रवासी मजदूरों को गांव प्रवेश होते ही उन्हें जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करें। जांच के प्रति उदासीनता रहने पर स्थानीय प्रशासन के साथ कोविड-19 के लिए गठित जिलास्तरीय टीम को दें। गांव में लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन को प्रेरित करें।