राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोविड – 19 महामारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई.
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है.इसे देखते हुए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली आयोजित की गई.
जागरूकता रैली मोराबादी स्थित नीलाम्बर – पीताम्बर पार्क (ऑक्सिजन पार्क ) से मान्या पैलेस, होटल पार्क प्राइम, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, उपायुक्त आवास, राजकीय अतिथिशाला होते हुए पुनः ऑक्सिजन पार्क के पास समाप्त हुई। एनएसएस के स्वयंसेवक कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए दो गज दूरी- मास्क है जरूरी, भारतीय वैक्सीन सुरक्षित है, मास्क लगाएं – कोरोना से बचें, टीका लगवाएं – जीवन बचाएं, बार – बार हाथ को साबुन या अल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर से साफ रखें आदि नारों से लोगों को जागरूक कर रहे थे. जागरूकता रैली में एनएसएस के राहुल कुमार साहू, दिवाकर आनंद, फलक फातिमा, बबिता कुमारी, शुभम गुप्ता, रौशन लिंडा, प्रिंस तिवारी, संदीप कुमार, सुरेन्द्र साह सहित अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय योगदान दिया।