आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में ट्री एंबुलेंस का शुभारंभ
रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय द्वारा ट्री एंबुलेंस का अनावरण मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ कपूर द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि जिस प्रकार बीमार मरीजों को उपचार हेतु एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जाता है, उसी प्रकार पेड़-पौधों में होने वाली विभिन्न बीमारियों के उचित इलाज कराने के उद्देश्य से इस एंबुलेंस का अनावरण किया गया है। इस मौके पर कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय की बॉटनी और बायो टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा इस अभियान का नेतृत्व किया जाएगा। ट्री एंबुलेंस अभियान की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालय परिसर तथा विश्वविद्यालय के बाहर ट्री हेल्थ टीम की पहुंच को सुलभ बनाया जा सके तथा कोई भी पेड़-पौधों को बीमारियों के कारण नुकसान ना हो। मौके पर विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकगण मौजूद थे। विश्वविद्यालय के सभी सदस्य वेबीनार के माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के पंकज चटर्जी ने दी।