कदमा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 100 से ज्यादा गाड़ियों के कटे पाटर्स मिले।

सभी चोरी की गाड़ियां जमशेदपुर की ही है। वैसे जमशेदपुर पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। वहीं पुलिस सभी गाड़ियों के मालिकों की तफ्तीश में जुट गयी है।

कदमा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 100 से ज्यादा गाड़ियों के कटे पाटर्स मिले।

जमशेदपुर:

कदमा थाना पुलिस ने चोरी के बाइक कटिंग मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह के सदस्य जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियों की चोरी कर उसे आजादनगर पुरूलिया रोड में कटिंग करके उसके पार्टस गैराज में बेचने का काम किया करते हैं। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद शादाब से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान कदमा थाना पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ मानगो ,आजादनगर के एक युवक मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया था। जिसकी निशानदेही पर आजादनगर पूरूलिया रोड स्थित उसके घर में छापेमारी की गई ।छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग एक सौ गाड़ियों के पार्ट्स और नंबर प्लेट बरामद किया थे। पूछताछ के क्रम में कदमा के एक गैराज मिस्त्री मोहम्मद शादाब का नाम सामने आया था। जहां छापेमारी के क्रम में पुलिस ने पांच मोटरसायकल बरामद किया। बताया जा रहा है कि सभी चोरी की गाड़ियां जमशेदपुर की ही है। वैसे जमशेदपुर पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। वहीं पुलिस सभी गाड़ियों के मालिकों की तफ्तीश में जुट गयी है। पुलिस अब तक यह नहीं मिला पा रही है कि कौन सी गाड़ी का कौन पाटर्स है। अधिक मात्रा में गाड़ियों के पार्ट्स होने के कारण पुलिस को गाड़ियों से पार्ट्स का मिलान करना मुश्किल हो रहा है ।