हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अंधेरे में कराया जा रहा प्रसव।
मरीजों को अपने घर से आपातकालीन लाइट लेकर आना पड़ता है इसके बाद उनका इलाज संभव होता है।
भवनाथपुर से मृत्युंजय की रिपोर्ट
भवनाथपुर प्रखंड के बनखेता गांव के अरसली दक्षिणी पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे अंधेरे मे प्रसव कराया जा रहा है। इसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया गया। आपको बताते चलें कि यहां बनखेता के अरसली दक्षिणी मे बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे काफी परेशानी होती है। मरीजों को अपने घर से आपातकालीन लाइट लेकर आना पड़ता है इसके बाद उनका इलाज संभव होता है।
वही ड्यूटी मे तैनात ANM सरोज देवी ने बताया की वह भवनाथपुर अस्पताल प्रबंधन डॉ दिनेश सिंह से इसकी शिकायत की है।इसके बावजूद यहाँ बिजली की या सोलर बैटरी की ब्यवस्था नही किया गया है।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर प्रभारी डॉ दिनेश सिंह ने बताया की वह इसकी शिकायत उपायुक्त गढ़वा एवं सिविल सर्जन से कर चुके हैं परंतु इस संदर्भ में कोई पहल नहीं किया गया।जिसके चलते अंधेरे में इलाज करने की मजबूरी है।