जनसेवा के लिए दिए गए एंबुलेंस का व्यावसायिक उपयोग अनुचित : दीपक लाल

जनसेवा के लिए दिए गए एंबुलेंस का व्यावसायिक उपयोग अनुचित : दीपक लाल

रांची। शहर के जाने-माने छात्र नेता दीपक लाल ने कहा है कि सांसदों-विधायकों की ओर से विभिन्न संस्थाओं को जनसेवा के उद्देश्य से दिए गए एंबुलेंस का व्यावसायिक उपयोग अनुचित है। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाओं/संगठनों द्वारा मानव सेवा के नाम पर जनप्रतिनिधियों से एंबुलेंस लिए गए, लेकिन उसका दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें मिल रही है। कुछ संगठन मरीजों से एंबुलेंस के एवज में मोटी रकम वसूल रहे हैं। यह मानवता विरोधी है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के कार्यकाल के दौरान भी रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं/अस्पतालों को जनहित में एंबुलेंस प्रदान किया गया, लेकिन कहीं भी एंबुलेंस नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से आमजन परेशान हैं। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। ऐसे में संस्थाएं जनसेवा में आगे आएं। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल में कुछ निजी अस्पतालों के संचालकों में पैसा कमाने की होड़ मची हुई है। कुछ लोग तो मानवता को भी शर्मशार करने में लगे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से आपदा में अवसर का लाभ उठाने की प्रवृत्ति त्यागकर मानव सेवा के लिए आगे आने की अपील की है।