झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत : आदित्य विक्रम जायसवाल

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह एचबी रोड (कोकर) स्थित अपने आवासीय कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया। झंडोत्तोलन के बाद लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। इसके पूर्व बापू कुटीर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा वर्ष 1940 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई फोर्ड गाड़ी भी प्रदर्शन के लिए निकाली गई।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों ने अंग्रेजों के साथ काफी लंबा संघर्ष करने के बाद आज ही के दिन देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया था, आज के इस स्वर्णिम और ऐतिहासिक दिन को देशवासी 74वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं। भारत की एकता, अखंडता कायम रखने के लिए हर भारतीयों को दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्य का पालन करने की आवश्यकता है।
श्री जायसवाल ने कहा कि आज हम सबों को स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों के त्याग, बलिदान और उनके अटूट एकता से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस दौरान सभी स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता के बारे में भी जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईपीसी के डॉ. सुयश सिन्हा, भुवनेश ठाकुर, ख्याति मुंजाल, कोमल कृति, अभिनव बक्शी, आसिफ जियाउल, अंशुमाला, राहुल राय, अमरजीत सिंह, चिंटू चौरसिया, अमित कुमार,अंकित, गौरव आनंद, श्रीकांत कुमार, प्रेम कुमार, पुनीत ,आयुष अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे।