थाना प्रभारी की पहल अपराध पर अंकुश लगाने में सहायक। ज्योति पाठक
चक्रधरपुर। शहर के तेज-तर्रार और जांबाज थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। शहर को अपराध मुक्त करने में जुटे हैं। उनके द्वारा किरायेदारों की सूची व जानकारी लेने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
इसके तहत अबतक लगभग 900 लोगों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। शहर के मकान मालिकों को उनके द्वारा विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि अपने यहां रह रहे किरायेदारों की सूची विस्तृत जानकारी सहित पुलिस को यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि इन सूची व जानकारी से एक ओर जहाँ पारदर्शिता बनेगी और किराएदारों की जानकारी भी पुलिस के पास रहेगी। इस कार्य में मकान मालिकों का भी सराहनीय योगदान है। प्रतिदिन विभिन्न वार्डो में पुलिस के द्वारा मुहिम चलाकर सूची और जानकारी ली जा रही है। थाना प्रभारी
प्रवीण कुमार की इस पहल की चहुंओर सराहना की जा रही है। नागरिकों का मानना है कि इस पहल से काफी हद तक अपराध पर अंकुश लग सकेगा।