मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी करेगा प्रदर्शन

केंद्र की भाजपा सरकार गरीब और किसान विरोधी : प्रणव झा

मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी करेगा प्रदर्शन

बोकारो: बोकारो के सेक्टर चार स्थित कांग्रेस कार्यालय में बोकारो जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर एआईसीसी सचिव प्रणव झा एवं एआईसीसी सदस्य राकेश सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ मशाल जुलूस एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल ,घरेलू गैस के दाम में काफी बृद्धि की है। एआईसीसी सदस्य राकेश सिन्हा ने कहा कि अब समय आ गया है, केंद्र में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की । यह सरकार गरीब विरोधी है एवं किसान विरोधी है । इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में अब लोगों को जीना मुश्किल हो गया है ।महंगाई इतना बढ़ गई है कि लोग अब लोगों के पास खाने के पैसे नहीं है । केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू केस में बेतहाशा वृद्धि की है । वहां के लोग मोटरसाइकिल और स्कूटर के बजाय अब पैदल ही चलेंगे । क्योंकि इस सरकार ने सभी चीजों के दाम काफी बढ़ा दी। जिसके कारण लोगों के पास खाने तक का पैसा नहीं है।इस मौके पर ए बी रॉय,कन्हैया पाण्डेय, गोलबाबू अंसारी,शाहिद रजा इत्याादि के अलावाा काफी संख्या मैं नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे