जेसीआई रांची ने लाबेद ग्राम में मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

पीड़ित मानवता की सेवा का लिया संकल्प

जेसीआई रांची ने लाबेद ग्राम में मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

रांची। जेसीआई रांची की ओर से शनिवार को लाबेद ग्राम में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस संबंध में जेसीआई रांची के प्रवक्ता पुनित ढांढनिया ने बताया कि संस्था ने 11 वर्ष पहले लाबेद गांव को गोद लिया था। तब से हर वर्ष 15 अगस्त को संस्था ग्रामवासियों के साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाती आ रही है। इस बार वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए मात्र 10 सदस्यों के साथ लाबेद गांव में स्वतंत्रता दिवस मनाया।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ग्रामीणों को इस समारोह में शामिल नहीं कर सके।
अध्यक्ष अमित खोवाल ने प्रत्येक ग्रामीण को हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क वितरित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य प्रत्येक वर्ष गांव में मेडिकल कैंप , ठंड में ऊनी कपड़ों का वितरण जैसे अन्य सामाजिक कार्य करती है।
संस्था के अध्यक्ष अमित खोवाल ने ध्वजारोहण के मौके पर मौजूद संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। गांव में औषधीय पौधे सहित अन्य फलदार पौधे लगाए गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेसीआई रांची ने प्लाज्मा डोनेशन को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। ताकि
लोगों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा सके। इसका नाम है “जीवन बचाओ, प्लाज्मा ड्राइव “। उन्होंने बताया कि दूसरे संगठनों के साथ भी समन्वय
करने की योजना बना रहे हैं, ताकि जन-जन तक पहुंच कर पीड़ित मानवता की सेवा के इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
अध्यक्ष अमित खोवाल ने कहा कि मानव सेवा के इस नेक काम को सफल बनाने में सबों की सहभागिता जरूरी है।
मौके पर संस्था के गौरव अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अंकित मंत्री और विभोर अग्रवाल मौजूद थे।